बगलादेश के सामने 315 रन का लक्ष्य भारत ने बनाए 9 विकेट खोकर 314 रन
बर्मिंघम, जेएनएन।
टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर वर्ल्ड कप 2019 का 40वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 5 ओवर में बगैर विकेट के 18 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रन बनाने हैं। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में रोहित शर्मा के शतक की बदौलत 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए।