बाढ और भू–स्खलन से ४८ लोगों की मौत
१४ जुलाई, काठमांडू । अविरल वर्षा के साथ ही आए भूस्खलन और बाढ से नेपाल में लगभग ४८ लोगों की मौत हो गई है और ३५ लोग लापता हैं । प्रहरी के अनुसार सबसे अधिक १७ लोगों की मृत्यु प्रदेश नं. १ में हुयी है । वैसे ही प्रहरी के तथ्यांक अनुसार प्रदेश नं. ३ में १२ लोगों की मौत हुयी है ।
काठमांडू उपत्यका में भी ८ लोगों की मृत्यु हो चुकी है । प्रदेश ५ अन्तर्गत पाल्पा और दाङ में २ व्यक्तियों की मृत्यु हुयी है । कर्णाली प्रदेश के डोल्पा में भी दो लोग मरे हैं । प्रहरी के जानकारी अनुसार जिलागत विवरण को देखते हुये ललितपुर और भोजपुर में पांच पांच लोगों की मौत हुयी है ।