Thu. Mar 28th, 2024

२२ सितम्बर, भक्तपुर । सूर्यविनायक नगरपालिका–२ बालकोट में सञ्चालित मनकामना कपास उद्योग में आज सुबह आग लगी है । भोजपुर के षडानन्द नगरपालिका–४ दिङ्लाकी सरिता चौलागाईं द्वारा सञ्चालित उद्योग में सुबह ५ः०० बजे आग लगी है । कामदारों ने बताया कि जब कारखाना में कोई नही था उस वक्त आग लगी है जिससे बहुत सारा रुई, मशिन, औजार, तथा अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया है ।
आग लगने का कारण क्या है वह अभी तक पता नहीं चला है परन्तु उद्योग के अन्दर गैस सिलिन्डर विस्फोट होने से आग और अधिक फैल गया है । महानगरीय प्रहरी वृत ठिमी ने जानकारी दिया कि काठमांडू और भक्तपुर के वारूणयन्त्र, नेपाल प्रहरी, नेपाली सेना और स्थानीय बासिन्दा के सहयोग में आग को नियन्त्रण में लिया गया । प्रहरी वृत ठिमी का प्रहरी नायब उपरीक्षक शान्तिराज कोइराला ने जानकारी दिया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है जिससे अनुसन्धान जारी है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: