Thu. Apr 25th, 2024

२०२१ के लिये डीभी का आवेदन खुला, पासपोर्ट नं. आवश्यक

२ अक्टुबर, काठमांडू । सन् २०२१ के लिये डाइभर्सिटी भिसा (डीभी) का आवेदन खुल गया है । संयुक्त राज्य अमेरिका ने २०१९ अगष्ट २ से नोभेम्बर ५ तक आनलाइन के द्वारा आवेदन खोला है ।
अमेरिका के आप्रवासी ऐन (इमिग्रेसन एण्ड नेशनालिटी एक्ट) की व्यवस्था अनुसार डिभी द्वारा इस वर्ष ५५ हजार के लिये भिसा उपलब्ध कराने की सूचना की जानकारी दिया गया है । डिभी भरने के लिये शुल्क का प्रावधान नहीं है ।
अमेरिका में कम आप्रवासी होने वाले देश के नागरिक के लिये अमेरिका चिट्ठी के द्वारा भिसा उपलब्ध कराता है । गत वर्ष का शर्त यथावत रखते हुये इस वर्ष डिभी भडने के लिये पासपोर्ट नं. का नया व्यवस्था कर दिया है । साथ ही पासपोर्ट लेने की अवधि भी उल्लेख करना होगा । परन्तु डिपेन्टेन्ट में जाने के लिये यह आवश्यक नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: