१८ करोड ४८ लाख ५५ हजार रुपया का च्यूंगम चार महीने में नेपाली उपभाेक्ता द्वारा प्रयाेग

दिखावटी दुनिया की ओर आकर्षित नेपाली उपभोक्ता चालू आर्थिक वर्ष २०७६/७७ के बीते चार महीने में चुइगम चबाकर साढे १८ करोड रुपया खर्च किया है ।
भन्सार विभाग द्वारा सार्वजनिक तथ्याकं के अनुसार चालू आर्थिक आव के सावन से कार्तिक तक में ६ लाख २१ हजार ६ साै ८ किलो चुइगम नेपाल में आया है ।

इसका मूल्य १८ करोड ४८ लाख ५५ हजार रुपया हाेने की जानकारी भन्सार विभाग ने दी है ।

राजधानी दैनिक में प्रकाशित

