Fri. Mar 29th, 2024

जनमत पार्टीके बिद्यार्थी नेताओं द्वारा सिडिओ को ज्ञापनपत्र



मनोज बनैता, सिरहा, १८ जनवरी । छात्र छात्राओंको यातायात मे नेपाल सरकार द्वारा दिएगए ४५ प्रतिशत छुट सहुलियत ब्यवहारमे लागू नाहोने कि वजह से दैनिक रुपसे हजारौं छात्र छात्रा ईस सुविधा से बन्चित है । ईस विषयको लेकर विद्यार्थी जनमत संघ सिरहा ने प्रजिअ को ज्ञापनपत्र दिया है ।

विद्यार्थीयो को दिए गए सुविधा कार्यान्वयन करानेके लिए संघ सिरहा ने जिल्ला प्रशासन कार्यालय सिरहामे ज्ञापनपत्र बुझाया है । ज्ञापनपत्र मे यह उल्लेख है कि विद्यार्थीयों को अपने सहुलियत छुटके विषयमे बोल्नेपर लहानमे कईबार दुव्यवहारका सामना करना पडा है । ईसतरह कि घटनाको निरुत्साहित और नेपाल सरकारका निर्णयको कार्यान्वयन करानेके लिए ज्ञापनपत्र माफर्त माग कियागया है ।

जनमत विद्यार्थी संघका युवा नेता अरविन्द सहनीके नेतृत्वमे जिल्ला प्रशासन कार्यालय सिरहा जाकर प्रमुख जिल्ला अधिकारी गोपाल अधिकारीको ज्ञापनपत्र देतेहुवे निर्णयको कार्यान्वय तथा विद्यार्थी उपर होरहे अन्याय को समाप्त करनेका अपील किया गया है ।



About Author

यह भी पढें   ढ़ोलाहिटी घटना के मुख्य आरोपियों को प्रहरी ने किया सार्वजनिक
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: