Sat. Nov 8th, 2025
English मे देखने के लिए क्लिक करें

प्रदेश नं. २ सरकार से जनता सन्तुष्ट नहीं हैः अध्यक्ष यादव

जनकपुरधाम, १९ जनवरी । समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा है कि प्रदेश नं. २ सरकार से जनता सन्तुष्ट नहीं हैं । उनका कहना है कि दो साल से प्रदेश सरकार संचालित है, लेकिन जनता में निराशा ही व्याप्त है । प्रदेश पार्टी संगठन विस्तार सुदृढिकरण अभियान उद्घाटन समारोह को सम्बोधन करते हुए अध्यक्ष यादव ने कहा– ‘प्रथम साल सिखने में ही बित गया, दूसरे साल प्रयोग में । अब तीसरे साल जनता को डेलिभरि चाहिए, अब किन्तु और परन्तु चलनेवाला नहीं है ।’
अध्यक्ष यादव ने कहा है कि जनता की भावना अनुसार प्रदेश सरकार काम करने में असफल हो रही है । जनअपेक्षा सम्बोधन कर काम करने के लिए आग्रह करते हुए उन्होंने कहा– ‘समस्या तो अनेक है, सरकार में रहकर जनता के सामने समस्या दिखना नहीं है, समस्या समाधान कर जनता में विश्वास हासिल करना है । जनता कैसे खुश हो सकते है, मन्त्रियों को सोचना चाहिए ।’
अध्यक्ष यादव यह भी दावा कि संघीयता की भविष्य प्रदेश नं. २ सरकार पर टिकी है । उनका कहना है कि अगर संघीयता सफल रुप में कार्यान्वयन नहीं होगी तो राष्ट्रीय समस्या का हल भी नहीं हो पाएगा । प्रदेश की नाम और स्थायी राजधानी संबंधी विषयों में चर्चा करते हुए नेता यादव ने कहा– ‘प्रदेश नं. २ ने भी नाम और राजधानी तय किया, लेकिन प्रदेश नं. २ अभी तक असफल है । हम लोग कब तक दो नम्बरी का परिचय में रहेंगे ?’

यह भी पढें   मैथिली विकास कोष के अध्यक्ष सहित कई लोग सम्मानित

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *