Thu. Mar 28th, 2024

एक ही दिन १४ लोगों में कोरोना संक्रमण पुष्टी, कूल संक्रमितों की संख्या ३० पहुँच गई

काठमांडू, १७ अप्रील । नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या ३० पहुँच गई है । शुक्रबार एक ही दिन १४ संक्रमितों की संख्या पहचान में आने के बाद कूल संख्या ३० पहुँची है । स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने इस बात को पुष्टी की है । इससे पहले ही १६ लोगों में कोरोना पुष्टी हो चुकी है ।
शुक्रबार उदयपुर में १२ और चितवन में २ व्यक्ति में कोरोना संक्रमण पुष्टी हुई है । उन लोगों में सबसे पहले र्यापिड टेस्ट की गई थी । र्यापिड टेस्ट में कोरोना पोजेटिभ रिजल्ट आने के कारण पुनः दोनों चरण की परीक्षण संपन्न हो चुका है । संक्रमितों में कुछ लोग भारतीय नागरिक हैं । सबसे अधिक कोरोना संक्रमित उदयपुर जिला भुल्के स्थित मस्जिद में छीपकर रहने वाले मुसलमान समुदाय के हैं ।
इसीतरह चितवन स्थित भरतपुर अस्पताल में उपचारत दो व्यक्ति में भी कोरोना पुष्टी हो चुकी है । र्यापिड टेस्ट के क्रम में उन लोगों को इससे पहले ही कोरोना आशंका की गई थी । काठमांडू में पुनः नमूना टेस्ट होने के बाद मन्त्रालय ने औपचारिक रुप में उन लोगों में भी कोरोना संक्रमण होने की बात पुष्टी की है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: