Fri. Mar 29th, 2024

नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. ४ के युवाओं द्वारा राहत वितरण



नेपालगन्ज,(बाँके) पवन जायसवाल बैशाख ६ गते । नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं. ४ के युवाओं द्वारा २ सौ लोग घर परिवार को राहत वितरण किया गया है ।
वह राहत सामाग्री में १० किलो चामल, १ किलो नमक, १ लिटर तेल, १ किलो दाल लगायत के खाद्यान्य सामान २ सौ लोग घर परिवार को वितरण किया गया ।
नेपालगन्ज नगर बिकास समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा संयोजक गोपाल पुन ने वितरण किया है । संयोजक पुन ने नगर के भित्तर रहें अति विपन्न परिवारों को प्रत्यक्ष सहयोग करने की मोका मिली इस लिये मै बहुत ही खुशी हूँ बताया ।
उन्हों ने कहा जो जगह के हों लेकिन वो लोग भूखें न रहें स्थानीय पालिका ने राहत सामाग्री वितरण करने में अगर कही छुटा है तो वो लोग आकर लेजायें ऐसी सामाजिक कार्यओं में काम करने के लिये सदैंव राहत देने के लिये तयार रहा हूँ बताया ।
नेपालगन्ज नगर बिकास समिति के पूर्व अध्यक्ष तथा संयोजक गोपाल पुन, राज कुमार श्रेष्ठ, त्रिलोक पाण्डे, तेजकान्त अधिकारी, लक्ष्मण बस्याल, राज कस्यप, चित्र बहादुर डाँगी, डिल्ली बहादुर बिष्ट लगायत लोगों की सहभगिता रही थी ।



About Author

यह भी पढें   शान्ति समाज कर रही है मांग... गृहमन्त्री दें राजीनामा
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: