डेट एक्सपायर मैदा भण्डारण के अभियोग में फसे ब्यापारी मुन्धडा जमानत रकम पर रिहा
मनोज बनैता, सिरहा, ५ मई ।
बजार अनुगमन के क्रम मे सिराहा के लहान से १४ क्विन्टल तिथि समाप्ति वाला मैदा भण्डारण के जुर्म में फसे व्यापारी पवन मुन्धडा को गिरफ्तारी के बाद सोमबार बेल पर रिहा किया गया है । उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष रमानन्द गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ब्यापारी मुन्धडा से ३लाख जमानत राशि लेकर तत्काल रिहा किया गया है । स्थानीय प्रशासन, घरेलु तथा साना उद्योग कार्यालय और प्रहरी सहित के टोली को लहान से १४ क्विन्टल तिथि समाप्ति वाला मैदा व्यापारी पवन मुन्धडा के गोदाम से मिला था । इलाका प्रशासन कार्यालय के प्रमुख कमल राज भण्डारी नेतृत्व की टोली ने मुन्द्डा का गोदाम अनुगमन करने पर डेट एक्सपायर मैदा मिल्ते ही व्यापारी मुन्धडा को इलाका प्रहरी कार्यालय लहान ने गिरफ्तार किया था । आवश्यक अनुसन्धान के लिए उन्हे ले जाने की जानकारी प्रहरी नायव उपरीक्षक शरतकुमार थापा क्षेत्री ने दी थी । उनके गोदाम से विमल खाद्य उद्योग के बोरा मे पैक किया गया ५० किलो वजन का २८ बोरा मैदा बरामद हुवा था । डिएसपी क्षेत्री के अनुसार ‘घरेलु कार्यालय एक्सपायरी मैदा मुचुल्का बनाकर जब्त किया गया था ।’
