निजी स्कूल संचालकों को शिक्षा मन्त्रालय ने दिया ऐसा निर्देशन
काठमांडू, ५ मई । शिक्षा विज्ञान तथा प्रविधि मन्त्रालय ने निजी स्कूल संचालकों को निर्देशन दिया है कि लकडाउन की समयावधि में कोई भी नयां भर्ना नहीं किया जाए । मन्त्रालय ने यह भी निर्देशन दिया है कि लकडाउन की समयावधि में ऑनलाइन कक्षा संचालन के नाम से कोई भी शुल्क लेना ठीक नहीं है ।
मन्त्रालय के प्रवक्ता एवं सह–सचिव दीपक शर्मा द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा है– ‘हाल सभी विद्यालयों में भर्ना तथा पठन–पाठन स्थगित है । जब तक नेपाल सरकार की ओर से दूसरा निर्णय नहीं होगा, तब तक विद्यालय नयां और तहगत भर्ना ना ले, भर्ना के नाम में कोई शुल्क लेना, अनलाइन पठन–पाठन के नाम में शुल्क लेना, बैंक खाता में शुल्क जमा करने के लिए आग्रह करना गैरकानूनी है । इसतरहका कार्य ना करने के लिए सूचित किया जाता है ।’
इसीतरह मन्त्रालय ने कहा है कि कक्षा १० के अंत में होनेवाला एसईई परीक्षा, कक्षा ११ और १२ की परीक्षा के संबंध में भी अभी तक नयां कोई भी निर्णय नहीं हुआ है ।
