कोरोना जांच हेतु 335 लोगो का स्वाब उदयपुर से बिराटनगर लाया गया
माला मिश्रा बिराटनगर। 1 नम्बर प्रदेश का उदयपुर के भुल्के से 335 लोगो का स्वाब संकलन कर परीक्षण हेतु जनस्वस्थ्य प्रयोगशाला बिराटनगर व वीपी कोइराला स्वास्थ्य बिज्ञान प्रतिष्ठान लाया गया है। बताया गया है कि पूर्व में उक्त गांव में 28 लोगो में संक्रमण पाए जाने के बाद बिराटनगर में उपचारत है जिसमे 6 भारतीय नागरिक को डिसचार्ज कर चिकित्सक के देख रेख में घर से बाहर रखा गया है। इसकी पुष्टि करते हुए पत्रकारो को स्वास्थ्य कार्यालय उदयपुर का प्रमुख मोहन सुबेदी ने कहा है कि पूर्व में संक्रमित पाए गए भुल्के गाउ के 55 परिवार से 335 लोगो का स्वाब संकलन कर जाँच हेतु भेजा गया है । जो मुस्लिम इलाका से आता है।