Thu. Mar 28th, 2024



काठमाडौँ उपत्यका में कोभिड–१९ के सङ्क्रमण बढ् रहे हैं इसलिए काठमाडौँ महानगरपालिका ने परीक्षण का दायरा बढाया है । कामपा द्वारा गुरुवार कालिमाटी तरकारी बजार क्षेत्र में कोरोना सङ्क्रमित की पहचान के लिए सुबह ११ बजे शुरु किए गए आरडिटी और पिसीआर परीक्षण शाम साढे ६ बजे बजे तक किया था ।

महानगर ने कालिमाटी तरकारी तथा फलफूल विकास समिति और इपिडियोमोलोजी तथा रोग नियन्त्रण महाशाखा के साथ समन्वय कर परीक्षण का प्रबन्ध किया है । बजार क्षेत्र के भीतर से बिक्री होने वाले तरकारी, फलफूल और मछली ढोने वाले चालक और सहचालक, भरिया तथा मजदुर, कर्मचारी, सरसफाइ मजदूर, सुरक्षाकर्मी सहित बजार के साथ सम्बन्धित व्यक्तिों का परीक्षण किया गया है ।

परीक्षण अवलोकन करने के लिए महानगर के प्रमुख विद्यासुन्दर शाक्य और उपप्रमुख हरिप्रभा खड्गी श्रेष्ठ तरकारी बजार पहुँचे थे ।परीक्षण का नतीजा आना बाकी है ।

कालिमाटी तरकारी तथा फलफूल विकास समिति के उपनिर्देशक विनय श्रेष्ठ के अनुसार कालिमाटी में इजाजत लेकर थोक तथा खुद्रा व्यापार करने वाले ५५० व्यापारी हैं।

 



About Author

यह भी पढें   56वीं वाहिनी एस. एस. बी. बथनाहा द्वारा काफी हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया होली का पर्व
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: