Tue. Apr 22nd, 2025

जनमत पार्टीके नेता इरफान शेेषद्वारा गरीब जनता मे राहत सामाग्री वितरण ।

नेपालगन्ज , २०७७ जेठ०२ गते, जनमत पार्टी बाँके एंव केन्द्रीय नेता इरफान अहमद शेेष करीब पचास परिवारको आज मिति२०७७/०२/०२ गते के दिन राहत सामान उपलब्ध कराये है।
जनमत पार्टी बाँके ने लकडाउन के शरु से ही नेता इरफान शेेष के नेतृत्व मे लगातार गरिब मजदुर जनताको खानेपीनेका राहत सामान उपलब्ध करारहे है, बाँके जिल्ला के विभिन्न स्थानीय निकायों मे अपना प्रतिनिधि ही रखकर जनतातक राहत सामान उपलब्ध करानेका काम कर रहे है।
लकडाउन के शुुुरु मे ही हरेक क्षेत्र के लिए अपना प्रतिनिधि के रूपमे मोहम्मद हुशेन शाह, रियाज अहमद शेेष, अब्दुल वाहिद शेेष, जाबिर हल्रावाइ, राजित राम बर्मा, हरपाल सिंह, प्रदिप गडाडिया, अनुप सिंह, रियाज अंसारी, सफीक जसगड, दिपक पासी तथा राम किशुन वर्माको जनतातक राहत उपलब्ध कराने के लिए जिम्मेवारी तोका गया था।
यह जानकारी कराते हुए पार्टीके एक नेता ने बताया कि नेता इरफान शेेेष शुुुुरु से ही संगठनका नेतृत्व करते हुए सामाजिक कार्योंको बढाते रहे है, उनके क्षेत्र ही नही पूरे जिल्लेे मे अभि जनमत पार्टी बहुत ही बेहतरीन काम कर रही है।
नेता शेेष ने सभी से अपिल भि किया है कि अभि के महामारी के वक्त मे सभीलोग एक दुसरेका अधिक से अधिक  सहयोग करें, जिससे समाजमे रह रहे गरीब मजदुर जनताकेे समस्याोओका समाधान हो सके।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed