Tue. Apr 29th, 2025

बिराटनगर में 8 कोरोना संक्रमित हुए डिस्चार्ज 


माला मिश्रा बिराटनगर । बिराटनगर कोभीड अस्पताल में  इलाजरत उदयपुर त्रियुगा नगरपालिका वार्ड 3 भुल्केका 46 वर्षीय मोहम्मद इद्रीस, 27 वर्षीय मोहम्मद सवीर , 40 वर्षीय मोहम्मद सनौला।इसी तरह भारतीय जमाती मोहम्मद साईद ,22 वर्षीय सलमान खान, 25 वर्षीय मलिन खान , 66 वर्षीय मुस्तकीन और 18 वर्षीय गुड्डू को डिस्चार्ज कर दिया है । प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमित
सभी 8 मरीज को बुधवार को डिस्चार्ज किया गया । डिस्चार्ज होने बालो में 5 भारतीय जमाती व 3 उदयपुर का भुल्के का रहने बाला बताया गया है । डिस्चार्ज किए गए भारतीय जमाती को बिराटनगर के रानी वार्ड 15 स्थित मरकज क्वारंटाइन में रखा गया है  वही
अन्य को उदयपुर भेजा गया है । इसकी पुष्टि कोभीड अस्पताल बिराटनगर का जनस्वास्थ्य अधिकारी ज्ञान बहादुर बस्नेत ने पत्रकारों को दिया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *