Tue. Apr 29th, 2025

राष्ट्र के नाम में संबोधन कर रहे हैं प्रधानमन्त्री ओली

काठमांडू, २५ मई । प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली राष्ट्र के नाम में संबोधन करने जा रहे हैं । कोरोना वायरस (कोभिड–१९) नियन्त्रण और रोकथाम के लिए आज तक किए गए प्रयास और सफलता संबंधी विषयों को लेकर प्रधानमन्त्री का सम्बोधन आनेवाला है ।
प्रधानमन्त्री ओली के प्रेस सल्लाहकार सूर्य थापा के अनुसार सम्बोधन से पूर्व आज ही शाम ५ बजे मन्त्रिपरिषद् बैठक आह्वान किया गया है । मन्त्रिपरिषद् बैठक के बाद प्रधानमन्त्री का सम्बोधन संबंध में अंतिम निर्णय होगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *