Thu. Mar 28th, 2024

सुनसरी, २८ मई । इटहरी स्थित ‘एप्पल ट्री’ नामक मन्टेश्वर स्कूल के संचालक सन्तोष कटुवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उनके ऊपर आरोप है कि उन्होंने अपने ही कर्मचारी के ऊपर बजरस्त यौन संबंध बनाने का प्रयास किया है । एप्पल ट्री मन्टेश्वरी स्कूल में कार्यरत एक १९ वर्षीय युवती ने संचालक सन्तोष के ऊपर बलात्कार प्रयास संबंधी आरोप लगाई है ।
पीडित युवती के अनुसार सन्तोष ने गत वैशाख २६ गते जबरजस्ती करणी करने का प्रयास किया था । युवती ने कहा है कि स्कूल के लिए लाया गया नयां किताब मिलाने के लिए सन्तोष ने उनको अपने घर बुलाया था, जहां उन्होंने बलात्कार प्रयास किया । घटना संबंधी मुचुल्का होने के १७ दिनों के बाद पुलिस ने सन्तोष को गिरफ्तार किया है ।
युवती की ओर से सूचना मिलते ही सन्तोष को उसी समय एक दिन के लिए गिरफ्तार किया गया था । लेकिन एक दिन के बाद वह छूट गया और कोई कारवाही प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई गई । उसके बाद युवती ने इटहरी स्थित महिला अधिकारकर्मियों से सहयोग लिया । अधिकारकर्मियों के दबाव में ही मंगलबार जबरजस्ती करणी संबंधी उद्योग में मुद्दा पंजीकृत कर सन्तोष को गिरफ्तार किया गया है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: