सप्तरी में क्वारेन्टाइन की सुरक्षार्थ परिचालित पुलिस के ऊपर मारपिट
सप्तरी, ३१ मई । सप्तरी जिला कञ्चनपुर नगरपालिका–१ वैरवा स्थित लक्ष्मीनारायण मावि में निर्मित क्वारेन्टाइन की सुरक्षार्थ परिचालित एक पुलिस के ऊपर मारपिट हो गई है । इसतरह पिटाई खानेवाले पुलिस जवान हैं– कमलेश साह । पुलिस का कहना है कि बाहर से आए दो और क्वारेन्टाइन में ही रह रहे दो लोग मिलकर साह के ऊपर मारपिट हुई है । यहां निर्मित क्वारेन्टाइन में अभी ३१ लोग हैं, जो भारत से आए हैं ।
पुलिस जवान साह की अवस्था गम्भीर है । नगरपालिका स्वास्थ्य शाखा के अहेब डम्बर गुप्ता के अनुसार उनकी पैर (घुट्ना) टूट गया है और चेहरा भी फूला हुआ है । थप उपचार के लिए साह को कंचनपुर स्थित धर्मेश्वर अस्पताल भर्ती की गई है ।
कंचनपुर पुलिस का कहना है कि भारत से नेपाल आए नागरिकों को यहां क्वारेन्टाइन में लाकर रखा गया है, लेकिन गांवबासी उन लोगों से मिलने के लिए आते हैं और अनावश्यक भीड़ लगाते हैं । उसको नियन्त्रण के लिए परिचालित पुलिस कर्मचारी के ऊपर ही मारपिट हो रहा है । इलका पुलिस कार्यालय कंचनपुर के प्रमुख एवं पुलिस नायब उपरीक्षक मकेन्द्रकुमार मिश्र ने कहा है कि मारपिट में संलग्न बाहर से आए एक युवा को गिरफ्तार किया गया है ।