क्वाराइन्टाइन में एक व्यक्ति की मृत्यु
२४ जेठ, कैलाली ।
बाजुरा के खप्तड छेडेदह गाउँपालिका ७ स्थित मष्टा आधारभुत विद्यालय के क्वारेन्टिन में रह रहे ६५ वर्षीय एक पुरुष की मृत्यु हो गई है ।
शनिबार सुबह मृत्यु होने की जानकारी वडा नम्बर ७ के अध्यक्ष खगेन्द्र रावत ने दी है ।

उसमें कोरोना संक्रमण था या नहीं परीक्षण के लिए स्वाब संकलन करने की तैयारी हो रही है । ‘