Fri. Mar 29th, 2024

४ महीनों में ४०० से अधिक बलात्कार !

काठमांडू, २८ जून । कोभीड–१९ के कारण देश ३ महीनों से भी अधिक समय से लकडाउन में है । लेकिन बलात्कारजन्य अपराध में कमी नहीं आई है । पुलि प्रधान कार्यालय के तथ्यांक अनुसार चैत्र ११ से आषाढ़ ६ तक देशभर २१७६ महिला हिंसा संबंधी अपराध सूचीकृत है । जिसमें महिलाओं के ऊपर होनेवाला विविध घरेलू हिंसा, बलात्कार, डायन का आरोप, बाल यौन दूराचार, अप्राकृतिक मैथुन, जातीय विभेद आदि है ।
तथ्यांक अनुसार सबसे अधिक घटना बलात्कार संबंधी है । पुलिस तथ्यांक अनुसार लकडाउन अवधि में ४०२ बलात्कार संबंधी घटना पुलिस तक पहुँची है । उसमें बलात्कार प्रयास संबंधी घटना १११, बाल यौनदूराचार ४८, अप्राकृतिक मैथुन संबंधी घटना ७ है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: