Fri. Mar 29th, 2024

कैलास दास , जनकपुर २१ फागुन । गुठी के जमीन अतिक्रमण कर के बिक्री करने वालो भू-माफिया पर मधेशी जनअधिकार फोरम लोकतान्त्रिक ने कारवाई की माँग की है । जिल्ला विकास समिति मे भ्रष्टाचार प्रकरण को लेकर आन्दोलित हो रहे फोरम लोकतान्त्रिक ने भू-माफिया को कारवाई कारवाई के मांग के साथ ही ११ सुत्री ज्ञापन पत्र जिला प्रशासन कार्यालय धनुषा मे दीया है ।



माँग पत्र मे गुठी के पोखरी, मठ मन्दिर के सन्दर्भ मे वृहत्तर जनकपुर क्षेत्र विकास परिषद के तत्कालिन अध्यक्ष भोजराज घिमिरे की अध्यक्षता मे गठित छानबिन आयोग के प्रतिवेदन को तुरन्त कार्यान्वयन करने, मठ मन्दिर के सन्दर्भ मे मन्त्रालय द्वारा २०६७ माघ ११ गते मे निर्णय कार्यान्वयन करने  तथा २०६७ पुस १४ गते तक मन्त्री परिषद् के निर्णय को कार्यान्वयन सहित की माँग की है ।
जनकपुर एयर पोर्ट के क्षेत्रीय एयरपोर्ट के रुप मे विकास जनकपुर नगरपालिका के प्रमुख सडकों को पक्की और नाली के व्यवस्था करने के साथ ही जिविस धनुषा के निलम्बित कर्मचारीयों को तलव भत्ता खिलाने वाले स्थानीय विकास अधिकारी को  निलम्बन की भी माँग की है ।
फोरम लोकतान्त्रिक के धनुषा अध्यक्ष उमा शंकर अरगडिया के नेतृत्व मे ज्ञानपनपत्र बुझाया गया है ।



About Author

यह भी पढें   निर्वाचन आयोग को झटका, तमलोपा के पक्ष में सर्वोच्च अदालत का आदेश
आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: