तत्काल संसद् अधिवेशन शुरु होना चाहिएः सिंह
काठमांडू, २८ नवम्बर । प्रमुख प्रतिपक्षी दल नेपाली कांग्रेस के नेता प्रकाशमान सिंह ने कहा है कि तत्काल संसद् अधिवेशन शुरु करना चाहिए । काठमांडू में शनिबार आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए उन्होंने कहा है कि जनता में जो समस्या है, संसद् बैठक ना होने से जनप्रतिनिधि समस्या को सरकार समक्ष पेश नहीं कर पा रहे हैं ।
कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुए नेता सिंह ने कहा– ‘बजट अधिवेशन जल्द से जल्द बिना प्रक्रिया शी सम्पन्न कर दिया गया । अब सरकार को जल्द से जल्द संसद् का सेसन शुरु करना चाहिए ।’ उप–सभामुख का चयन और संवैधानिक आयोग में पदाधिकारी नियुक्त के लिए भी नेता सिंह ने सरकार को ध्यानाकर्षण किया है ।
ट्रान्सपरेन्सी इन्टरनेशनल द्वारा सार्वजनिक प्रतिवेदन के प्रति टिप्पणी करते हुए नेता सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार भ्रष्ट है, यह प्रमाणित हो चुका है । उनका कहना है कि वर्तमान सरकार के ऊपर भ्रष्टाचारका आरोप र्सिफ प्रतिपक्षी दल ने ही नहीं, स्वंय नेकपा के अध्यक्ष एवं पूर्व प्रधानमन्त्री ने भी लगाया है । उनका कहना है कि आज नेकपा आन्तरिक विवाद में इस तरह फंस चुका है कि जो जनता के लिए काम भी नहीं कर पा रही है ।