Sat. Sep 7th, 2024

रुकुम, २८ नवम्बर । पश्चिम रुकुम आठबीसकोट नगरपालिका–७ पोखरा में बारा लेकर जा रही एक जीप दुर्घटना होने से ५ लोगों की मृत्यु हुई है । जीप आठबीसकोट–२ घारीखोला से बारात लेकर आठबीसकोट–८ दाँजे की ओर जा रही थी । रा१ज ५८९ नम्बर की जीप शुक्रबार रात में दुर्घटना होने से आठबीसकोट निवासी ६६ वर्षीय सार्के नेपाली, ४८ वर्षीय आइते चदारा, अन्दाजी ५१ वर्षीय गोरे नेपाली वार्ड ७ निवासी ५१ वर्षीय कलिभान नेपाली और वार्ड नं. ८ निवासी ६० वर्षीय लालबहादुर नेपाली की मृत्यु हुई है ।
दुर्घटना में गम्भीर घायल लालबहादुर नेपाली की मृत्यु उपचार के दौरान हुई है । दुर्घटना होते ही जीप चालक डिल्लीबहादुर नेपाली फरार है । रुकुप पश्चिम पुलिस का कहना है कि उनकी खोजी हो रही है । स्मरणीय है, पश्चिम नेपाल के अधिकांश पहाडी रोड में पुराना गाडी चलती है, जिसके चलते यहां अधिक दुर्घटना होती है ।



About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: