Fri. Dec 13th, 2024

प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आज फिर गृहजिला झापा जाएँगे

काठमाडौं ।

प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली आज फिर गृहजिला झापा जा रहे हैं । दो दिन पहले ही प्रधानमन्त्री ओली झापा में नेपाल–चीन मैत्री औद्योगिक पार्क शिलान्यास कर के वापस आए हैं ।

आज फिर विर्तामोडस्थित पूर्वाञ्चल कैंसर अस्पताल का उदघाटन करने के लिए ओली झापा जाने की जानकारी उनके सचिवालय ने दी है । दुर्गा प्रसाईं द्वारा सन्चालित कैंसर  अस्पताल तीन सो शय्या क्षमता की है ।

प्रधानमन्त्री ओली द्वारा आज विर्तामोड नगरपालिका–७ में विपन्न परिवार के लिए  निर्मित एकीकृत बस्ती भी उदघाटन करने का कार्यक्रम तय हुआ है । विर्तामोड नगरपालिका के मेयर ध्रुव कुमार शिवाकोटी के अनुसार प्रधानमन्त्री ओली ३५ परिवार को घर हस्तान्तरण करेंगे । ‘७ धुर में बना घर विपन्न परिवार को मिलने वाला है ।

यह भी पढें   नेपाल में स्थानिकता और मूलवासियों का विस्थापन : डा.विधुप्रकाश कायस्थ 

झापा के बाद प्रधानमन्त्री ओली मोरङ के उर्लाबारी भी जाएँगे । उर्लाबारी में सन्थाल जाति के एकीकृत बस्ती का शिलान्यास  का भी कार्यक्रम है ।

प्रधानमंत्री संसद पुनःस्थापना के बाद से स्वयं को और भी मजबूत मान रहे हैं । उनककी देश में यात्रा करने की गति भी तीव्र हो गई है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: