चर्चित गायक प्रमोद डिजी का “बाजा बजाउने हो ” बोल का गीत यूट्यूब में सार्वजनिक हुआ
नेपालगन्ज÷(बाँके) पवन जायसवाल ।
चर्चित गायक प्रमोद डिजी का “बाजा बजाउने हो झ्याई झ्याई झ्याई” बोल का गीत यूट्यूब में सार्वजनिक हुआ है ।
बाँके जिला के नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–१२ सुर्खेतरोड स्थित सिद्धार्थ काटेज नेपालगन्ज में छायाङ्कन किया गया है । गायक कमल बिसी माल्दाई के युट्युब च्यानल मार्फत सार्वजनिक किया गया म्युजिक भिडियो में टंक तिमिल्सिना का संगीत तथा शब्द है । रामु चौधरी का छायाङ्कन तथा राजेश कुमार के सम्पादन में इस गीत में केशव बडु का एरेन्ज तथा कुमार राना ने मिक्सिङ किया है, मास्टरिङ में सजाया गया गीत का निर्देशन रोहित थापा ने किया है । इस के साथ में वरिष्ठ निर्देशक नवराज सुबेदी ने सह निर्देशन का काम किया है ।
रामु चौधरी का छायाङ्कन तथा राजेश कुमार के सम्पादन में बने गीत बाँके जिला के नेपालगन्ज उपमहानगरपालिका वार्ड नं.–१२ सुर्खेतरोड स्थित सिद्धार्थ काटेज नेपालगन्ज में छायाङ्कन किया गया है ।
गीत में आरुषी मगर, सुदिप चौधरी, गुणराज पाण्डे, नितिशा विष्ट लगायत रोयल डान्स एकेडेमी के कलाकारों ने अभिनय किया है ।
“बाजा बजाउने हो झ्याई झ्याई झ्याई” बोल के गीत में सर्जक तथा युवा चर्चित गायक प्रमोद डीजी तथा गायिका भीमा पुन कीे आवाज है ।