Fri. Dec 13th, 2024

एसईई परीक्षा जेठ १३ गते से, समय तालिका सार्वजनिक

काठमाडौं ।

 

फाईल तस्वीर

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने २०७७ साल की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (एसईई)का समय तालिका सार्वजनिक किया है ।

एसईई परीक्षा आगामी जेठ १३ गते से २४ गते तक सन्चालित करने का निर्णय मंगलबार को किया गया है । इसके साथ ही बोर्ड ने बुधबार परीक्षा तालिका  सार्वजनिक की है ।

जेठ १३ गते पहले दिन अनिवार्य अँग्रेजी विषय की परीक्षा होगी । उसी  दिन वेदविद्याश्रम में अनिवार्य सँस्कृत भाषा और साहित्य/अनिवार्य अँग्रेजी विषय की भी परीक्षा होगी ।

यह भी पढें   कीर्तिपुर नगर पालिका में मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश

जेठ १४ गते अनिवार्य नेपाली की परीक्षा होगी । जेठ १६ गते अनिवार्य गणित और जेठ १७ गते अनिवार्य विज्ञान विषय की परीक्षा होने की जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने दी है ।

जेठ १८ गते सामाजिक और जेठ १९ गते स्वास्थ्य, जनसंख्या तथा वातावरण शिक्षा की परीक्षा होगी ।

२० गते ऐच्छिक गणित की परीक्षा हुने छ तथा उसी दिन ऐच्छिक पहले पत्र के सभी विषयों की परीक्षा होगी ।

यह भी पढें   भारतीय दूतावास द्वारा पहला भारत-नेपाल पर्यटन सम्मेलन आयोजित

परीक्षा सुबह ८ बजे से ११ बजे तक संचालित होगी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: