एसईई परीक्षा जेठ १३ गते से, समय तालिका सार्वजनिक
काठमाडौं ।
राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने २०७७ साल की माध्यमिक शिक्षा परीक्षा (एसईई)का समय तालिका सार्वजनिक किया है ।
एसईई परीक्षा आगामी जेठ १३ गते से २४ गते तक सन्चालित करने का निर्णय मंगलबार को किया गया है । इसके साथ ही बोर्ड ने बुधबार परीक्षा तालिका सार्वजनिक की है ।
जेठ १३ गते पहले दिन अनिवार्य अँग्रेजी विषय की परीक्षा होगी । उसी दिन वेदविद्याश्रम में अनिवार्य सँस्कृत भाषा और साहित्य/अनिवार्य अँग्रेजी विषय की भी परीक्षा होगी ।
जेठ १४ गते अनिवार्य नेपाली की परीक्षा होगी । जेठ १६ गते अनिवार्य गणित और जेठ १७ गते अनिवार्य विज्ञान विषय की परीक्षा होने की जानकारी राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड ने दी है ।
जेठ १८ गते सामाजिक और जेठ १९ गते स्वास्थ्य, जनसंख्या तथा वातावरण शिक्षा की परीक्षा होगी ।
२० गते ऐच्छिक गणित की परीक्षा हुने छ तथा उसी दिन ऐच्छिक पहले पत्र के सभी विषयों की परीक्षा होगी ।
परीक्षा सुबह ८ बजे से ११ बजे तक संचालित होगी ।