Sat. Dec 7th, 2024

शिवरात्रि के अवसर पर काठमान्डू की यातायात व्यवस्था जानकर ही बाहर निकलें

काठमाडौं ।

पशुपतिनाथ मन्दिर, फाईल तस्वीर

गुरुवार शिवरात्रि पर्व है जिसमें आराध्यदेव पशुपतिनाथ की पूजा करने के लिए देशविदेश से लाखों भक्तजन काठमाडौं आते हैं । भक्तजन के लिए काठमाडौं में यातायात आवागमन सहज बनाने के लिए महानगरीय ट्रैफिक प्रहरी महाशाखा ने विशेष योजना बना कर सार्वजनिक किया है।

शिवरात्रि के दिन चक्रपथ में यातायात सेवा सुचारु रखने का निर्णय महाशाखा ने किया है । यद्यपि दर्शनार्थी की संख्या अधिक होने के कारण  गौशाला क्षेत्र में सवारी आवागमन निषेध किया गया है ।

यह भी पढें   चीन द्वारा नेपाल को 9 अरब अनुदान देने की घाेषणा

चाबहिल, पुराना बानेश्वर, ज्ञानेश्वर मैतीदेवी मोड से, रातोपुल होते हुए गौशाला की ओर  जाने वाली यातायात सेवा निषेधित किया गया है ।

इसी तरह द्वारिका होटल के उत्तर की ओर शाखा मार्ग, सिफल चौर से जयबागेश्वरी, लामापोखरी कुटुबहादल से मित्रपार्क, गौरीघाट से उमाकुण्ड तथा मित्रपार्क, तिलगंगा से गौशाला की ओर भी गाडी चलाना निषेध करने की जानकारी ट्रफिक प्रहरी महाशाखा ने दी है ।

मालबाहक सवारी साधन तिनकुने से सिनामंगल, तिलगंगा की ओर, जोरपाटी नारायणटार से करिडोर होते हुए आने वाले मालवाहक सवारी साधन गौरीघाट की ओर, सिनामंगल पुल से करिडोर होते हुए होटल महाराजा निकलने वाली सडक की ओर जोरपाटी बौद्ध से आने वाले मालवाहक सवारी साधन चुच्चेपाटी से चाबहिल आने के लिए निषेधित किया गया है ।

यह भी पढें   मान्टेश्वरी एशोसिएशन बाँकेद्वारा जिल्ला स्तरीय खेलकुद सम्पन्न 

दर्शनार्थी और तिर्थयात्री के लिए सिफलचौर और तिलगंगा में पार्किङ की व्यवस्था की गई है ।

देवउद्यानस्थित पशुपति क्षेत्र विकास कोष के कार्यालय में कोष के सवारी साधन तथा सेवाप्रदायक संस्थान का साधन पार्किङ करने की व्यवस्था की गई है ।

बागमती करिडोर और जोरपाटी से चाबहिल होते हुए आने वाले सवारी साधन के लिए गुहेश्वरी के पार पार्किङ स्थान निर्धारित किया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: