पोखरा प्याराग्लाइडिङ प्रशिक्षण के क्रम में नेपाली सेना के एक जवान की मृत्यु
पोखरामा प्याराग्लाइडिङ प्रशिक्षण के क्रम में हुई दुर्घटना में नेपाली सेना के एक जवान की मृत्यु हो गई है । सेना ने पोखरा में प्याराग्लाइडिङ तालिम का आयोजन किया था इसी क्रम में सोमबार दिन के २ः१५ बजे फेवाताल में गिरने से धादिङ नीलकण्ठ नगरपालिका के सैनिक जवान २३ वर्षीय राजाराम मगर का उपचार के क्रम में मृत्यु होने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय के प्रवक्ता प्रहरी नायब उपरीक्षक सुवास हमाल ने दी है ।
उनके अनुसार दुर्घटना के तुरंत बाद सेना और सशस्त्र प्रहरी द्वारा मगर का उद्धार कर पोखरा–११ रानीपौवास्थित सैनिक अस्पताल पहुँचाया गया था जहाँ उपचार के क्रम में ४ः४५ बजे उनका निधन हो गया ।