Tue. Dec 3rd, 2024

भोजपुरी फिल्म ‘इलाहाबाद टू इस्लामाबाद’के हीरो मोहम्मद शाहिद और सैयद जेन हुसैन गिरफ्तार, चोरी का है आरोप

Bike thief turns out to be Bhojpuri cinema's star, fake currency worth  millions also recovered - The MyBc Times

दिल्ली वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने भोजपुरी फिल्मों के हीरो मोहम्मद शाहिद उर्फ राज सिंह उर्फ लल्लन को उसके साथी सैयद जेन हुसैन के साथ गिरफ्तार किया है। शाहिद एक भोजपुरी फिल्म में काम कर चुका है और उसके यू-ट्यूब पर तीन-चार भोजपुरी गाने भी हैं।

वाहन चोरी के अलावा वह गड्डी के बीच रखकर नकली नोट (बच्चों के मनोरंजन वाले) बाजारों में चला देता था। इसके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये कीमत के मनोरंजन नोट बरामद किए गए हैं। शाहिद के खिलाफ जालसाजी के पांच, आर्म्स एक्ट व झपटमारी का एक-एक और वाहन चोरी का एक मामला दर्ज हैं।

दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी आरपी मीणा के अनुसार, जिले में वाहन चोरी की वारदात को देखते हुए एएटीएस प्रभारी कैलाश बिष्ट की देखरेख में एसआई परवेज कसाना, एएसआई रूप सिंह व वीजू की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने एक सूचना के बाद सीसी मार्केट, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में 12 मार्च को घेराबंदी की।

यह भी पढें   आज का पंचांग: आज दिनांक 3 दिसंबर 2024 मंगलवार शुभसंवत् 2081

रात करीब साढ़े आठ बजे चोरी की स्कूटी पर सूर्या होटल साइड से आए जामिया नगर निवासी सैयद जेन हुसैन और पीछे बैठे बाटला हाउस, जामिया नगर निवासी मो. शाहिद (25) को गिरफ्तार कर लिया। स्कूटी जामिया नगर से चुराई गई थी। इनके कब्जे से नकली नोटों के 200 बंडल भी मिले।

पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी मो. शाहिद साहिल सन्नी फिल्म्स नाम से हरी नगर, आश्रम में स्टूडियो चला रहा है। यहां फिल्मों का संपादन व पोर्टफोलियो संचालन किया जाता है। शाहिद भोजपुरी फिल्म ‘इलाहाबाद टू इस्लामाबाद’ में बतौर हीरो काम कर चुका है। इसके अलावा भोजपुरी गानों में भी उसने काम किया है।

यह भी पढें   जनकपुर को एक गेंद में मिले ११ रन

दिल्ली के बाजारों में चलाते थे नकली नोट
दोनों बदमाश मिलकर असली नोटों की गड्डी के बीच मनोरंजन वाले नोट लगा देते थे। इसके बाद इन्हें बाजार में चला देते थे। ये इन नोटों की गड्डी को अन्य ठगों को सप्लाई भी करते थे। नेहरू प्लेस, लाजपत नगर, एनएफसी मार्केट आदि मेें जाकर ये किसी न किसी बहाने असली नोटों की गड्डी के बीच लगाकर नकली नोट सप्लाई करते थे।

यह भी पढें   सट्टा खेलने के आरोप में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन के दौरान हुआ था भारी घाटा
शाहिद ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान उसे भारी घाटा हुआ था। इसके बाद वह वाहन चोर सैयद जेन हुसैन के संपर्क में आया। वह उसके साथ मिलकर चोरी करने लगा। 28 सितंबर 2020 को जामिया नगर इलाके से चुराई स्कूटी का ये नकली नोट सप्लाई के लिए बाजार जाने में इस्तेमाल करते थे। नकली नोट का फर्जीवाड़ा भी उसे सैयद जेन हुसैन ने ही सिखाया। हुसैन टैक्सी भी चलाता है।

 

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: