जयसवाल सेवा समिति द्वारा २८ वा साधारण सभा एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
हिमालिनी संवाददाता रूपंदेही । रूपंदेही जिला भैरहवा सिद्धार्थ नगरपालिका वडा ६ स्तिथ जयसवाल सेवा समिति रूपंदेही द्धारा २८वा साधारण सभा एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम के प्रमुख के अतिथि सौदागर जयसवाल रहे।प्रमुख अतिथि श्री सौदागर जयसवाल ने कहा कि आज २८ वा साधारण सभा एवं होली मिलन समारोह कार्यक्रम मे सम्पूर्ण जयसवाल परिवार को एकत्रित करना एकता का प्रतीक दिख रहा है जिसको लेकर मै कार्यक्रम संयोजक तथा कार्यक्रम में आए सम्पूर्ण जयसवाल परिवार को ह्रदय से धन्यवाद देना चाहता हूं। कार्यक्रम में भगवती जायसवाल बुटवल समाज के अध्यक्ष,भैरहवा जयसवाल समाज के प्रदीप जयसवाल ,संजय जयसवाल, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार जयसवाल ,सल्लाहाकार दूधनाथ जयसवाल,महेश जयसवाल, भैरव प्रसाद जयसवाल ,पीपीगंज के जयसवाल समाज अध्यक्ष प्रमोद कुमार जयसवाल , उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार जयसवाल ,नौतनवा उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष संतोष जायसवाल, समाजसेवी अमित गुप्ता, इंजीनियर अशोक शाह, पत्रकार शंकर पांडेय ,अनिल तिवारी,रबिंद्र प्रताप गुप्ता,महेश गुप्ता लगायत समाज के सैकड़ों वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम जयसवाल समाज के अध्यक्ष संतोष कुमार जयसवाल के अध्यक्षता एवम स्वागत मंतव्य धर्मवीर जयसवाल एवम महासचिव अर्जुन प्रसाद जसवाल के संचालक मे सम्पन्न हुआ।