कांग्रेस की ओर से वर्तमान सरकार को विश्वास का मत प्राप्त होनेवाला नहीं हैः रिजाल
काठमांडू, २७ मार्च । नेपाली कांगे्रस के नेता तथा पूर्व मन्त्री मिनेन्द्र रिजाल ने कहा है कि नेपाली कांग्रेस की ओर से वर्तमान सरकार को विश्वास का मत प्राप्त होनेवाला नहीं है । बृहत नागरिक आन्दोलन की ओर से शनिबार काठमांडू में आयोजित अन्तरक्रिया कार्यक्रम में बोलते हुए नेता रिजाल ने कहा कि वर्तमान प्रधानमन्त्री केपीशर्मा ओली के प्रति नेपाली कांग्रेस का शुरु से ही अविश्वास रहा है ।
नेता रिजाल ने यह भी कहा है कि वर्तमान प्रधानमन्त्री ओली गठबन्धन सरकार बनाना भी नहीं चाहते हैं । उनके अनुसार प्रधानमन्त्री ओली की चाहत है कि सबसे बड़ी राजनीतिक दल की हैसियत से ओली संविधान की धारा ७६ (३) के अनुसार सरकार बनाना चाहते हैं और चुनाव में जाना चाहते हैं ।