मनिका झा बनी नेपाल पत्रकार महासंघ धनुषा की अध्यक्ष
नेपाल पत्रकार महासंघ धनुषा के अध्यक्ष पद पर मनिका झा निर्वाचित हुईं है। मनिका झा ने सर्वाधिक मत लाकर अपने पांच प्रत्याशी को पराजित किया है।
इसतरह महासंघ के प्रदेश दो के अध्यक्ष में राजेश कर्ण निर्वाचित हुए हैं। महिला उपाध्यक्ष में ज्योति झा निर्वाचित हुए हैं ।
महासंघ धनुषा शाखा के उपाध्यक्ष में अवधेश कामत निर्वाचित हुए हैं तथा महिला उपाध्यक्ष में नेहा झा निर्वाचित की गई हैं ।
इसप्रकार सचिव में बटुक झा, श सचिव में निरंजन साह, श सचिव समवेसी में गोविंद महतो और कोषाध्यक्ष में रामकमल महतो निर्वाचित हुए हैं ।
बुधवार को हुए निर्वाचन में 162 मतदाता ने मतदान किया था। मतदाता की कुल संख्या 174 है ।