नेकपा एमाले ने प्रदेश २ का नाम जानकी रखने का प्रस्ताव दर्ता कराया
जनकपुरधाम
नेकपा एमाले ने प्रदेश २ का नाम जानकी रखने का प्रस्ताव दर्ता कराया है ।
प्रदेशसभा सचिवालय द्वारा प्रस्ताव आह्वान करने के बाद नेकपा एमाले ने प्रदेश का नाम जानकी रखने का प्रस्ताव दर्ता कराया है । एमाले संसदीय दल के नेता शत्रुधन महतो ने प्रदेश का नाम जानकी और स्थायी राजधानी जनकपुरधाम प्रस्ताव दर्ता कराया है ।
उनके अनुसार जनकपुरधामसहित पश्चिम में मिथिला माध्यमिकी परिक्रमा सडक, पूर्व में कमला नदी, उत्तर में ढल्केबर और दक्षिण में भारतीय सीमा तक के क्षेत्र को राजधानी प्रस्ताव किया है।