Sat. Sep 7th, 2024

npनेपालगन्ज , पवन  जायसवाल । बाँके जिला के प्रमुख जिला अधिकारी जीवन प्रसाद ओली ने  बताया है कि बाँके जिला में बाढ के लिये  पूर्वसूचना प्रणाली व्यवस्थित और प्रभावकारी होने से  विपदों को प्रभाव कम होते जा रहा है ।
बाँके जिला दैवी प्रकोप उद्धार समिति के द्वारा नेपालगञ्ज में  जेष्ठ १० गते सोमवार आयोजित हुआ  जिला  विपद्ा प्रतिकार्य पूर्वतयारी योजना तर्जुमा गोष्ठी के अवसर में उन्होने बताया ।
जिला दैवीप्रकोप उद्धार समिति के अध्यक्ष पमुख जिला अधिकारी ओली ने जिला में आपतकालीन कोष स्थापन करने की आवश्यकता  है बताते हुयें सम्भावित बाढ विपदा को पूर्वतयारी करने के लिये और यह प्रतिकार्य योजना स्वीकृत प्रदान करने के लियें गोष्ठी का  आयोजन किया गया बताया ।
नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके जिला शाखा के सभापति गोवर्धन सिंह सम्झना ने विपद् प्रभावितो के लियें   दिर्घकालीन व्यवस्थापन  होना चाहियें, पूर्वृतयारी के पाठ में सरोकारवाले निकायों ने बजेट का व्यवस्था करना चाहिए और समुदाय में काम  करते आ रहे जिला दैवीप्रकाप उद्धार समिति से समन्वय करके मात्र जोखिम न्यूनीकरण करने को लियें सुझाव रक्खा ।
उस गोष्ठी में विपद् प्रतिकार्य योजना में व्यवस्था अनुसार के ९  क्षेत्रगत अगुवा निकायों के प्रतिनिधियों ने  अपना–अपना

800×600

Normal
0

false
false
false

EN-US
X-NONE
X-NONE

MicrosoftInternetExplorer4

/* Style Definitions */
table.MsoNormalTable
{mso-style-name:”Table Normal”;
mso-tstyle-rowband-size:0;
mso-tstyle-colband-size:0;
mso-style-noshow:yes;
mso-style-priority:99;
mso-style-parent:””;
mso-padding-alt:0in 5.4pt 0in 5.4pt;
mso-para-margin:0in;
mso-para-margin-bottom:.0001pt;
mso-pagination:widow-orphan;
font-size:10.0pt;
font-family:”Calibri”,”sans-serif”;}

Cluster का तयारी सम्बन्धी प्रस्तुतीकरण किया ।
क्षेत्रगत अगुवाओं ने खोज तथा उद्धार जिला प्रसाशन कार्यालय, अस्थायी आवास तथा गैर खाद्य सामग्री व्यवस्थापन, नेपाल रेडक्रस सोसाइटी, खाद्यान्न व्यवस्थापन, जिला प्रशासन कार्यालय, खानेपानी तथा सरसफाई व्यवस्थापन, खानेपानी तथा सरसफाई डिभिजन कार्यालय, स्वास्थ्य तथा पोषण, जिला जनस्वास्थ्य कार्यालय, संरक्षण, महिला तथा बालबालिका कार्यालय, शिक्षा व्यवस्थापन जिला शिक्षा कार्यालय, पूर्वाधार विकास, जिला  विकास समिति और कृषि तथा जीविकोपार्जन जिला कृषि विकास कार्यालय का गोष्ठी में जानकारी करायम गया था ।
अधिकास व्यक्ताओं ने भावी विपद को समय में प्रभावित समुदाय को  मानवीय सेवा करने के लियें ए योजना  महत्वपूर्ण सहयोग पहुँचाने में  विश्वास व्यक्त किया ।
जिला  दैवीप्रकोप उद्धार समिति के अध्यक्ष एवं प्रमुख जिला  अधिकारी जीवन प्रसाद ओली की अध्यक्षता में सम्पन्न कार्यक्रम में गोष्ठी का उद्देश्य, क्षेत्रगत अवधारणाओ. के  बारे में  जिला प्रशासन कार्यालय बाँके जिला के  दैवीप्रकोप फोकल पर्सन बसन्तकुमार कनौजिया, विपद् अवस्थाओ. का चित्रण नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बाँके शाखा के नि. जिला  शाखा अधिकृत दोलख बहादुर डाँगी, पूर्वसूचना प्रणाली के अवस्थाओं के बारे में सामाजिक विकास तथा अनुसन्धान केन्द्र बाँके के  लोकनारायण पोखरेल ने प्रस्तुत किया था ।   जिला दैवीप्रकोप उद्धार समिति की बैठक ने  स्वीकृत भी किया है. । इसी तरह कार्यक्रम में  जिला दैवीप्रकोप समिति के पदाधिकारी सदस्य, सरोकारवाला निकाय के पदाधिकारीक, संचारकर्मी लगायत ५५ लोगों की सहभागिता रही  नेपाल रेडक्रस सोसाइटी बा“के प्रहलाद विश्वकर्मा ने यह जानकारी दिया ।

यह भी पढें   तीज के लिए सुबह ३ बजे से ही पशुपतिनाथ मंदिर के चारों गेट खोले जाएंगे


About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Loading...
%d bloggers like this: