Sat. Dec 7th, 2024

काठमांडू में वैक्सिन लगाने का कार्य स्थगित

काठमांडू, २९ अप्रील । काठमांडू जिला में कोरोना वायरस विरुद्ध भेरोसेल नामक वैक्सिन लगाने का कार्य स्थगित हो गया है । स्वास्थ्य सेवा विभाग के अनुसार आज वैशाख १६ गते से ही वैक्सिन अभियान को स्थगित किया गया है । काठमांडू जिला जनस्वास्थ्य प्रशासक बद्रीबहादुर खड्का ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए इसके संबंध में जानकारी दिया है । लेकिन विज्ञप्ति मैं वैक्सिन अभियान स्थगित होने के पिछे कारण क्या है ? इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा है ।
प्राप्त सूचना अनुसार लकडाउन की अवधि है और वैक्सिन लगानेवाले स्थानों भी अधिक भीड होने की संभावना भी है, जिसके चलते अभियान को रोकना पड़ा है । स्मरणीय है, भेरोसेल वैक्सिन की ८ लाख डोज चीनी सरकार की अनुदान सहयोग में नेपाल को प्राप्त हुआ था, वही वैक्सिन आम सर्वसाधारणों को लगाया जा रहा था ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may missed

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: