त्रिभुवनविमान स्थल आन्तरिक टर्मिनल में शंकास्पद वस्तु होने की सूचना के बाद उडान स्थगित
काठमाडौं ।

त्रिभुवन अन्तर्राष्ट्रिय विमानस्थल परिसर में शंकास्पद वस्तु की सूचना अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन से देने के बाद आन्तरिक उडान के सभी यात्रियों को विमानस्थल के मुख्य गेट से बाहर निकाल दिया गया है ।
अन्तर्राष्ट्रिय उडान जारी है किन्तु आन्तरिक उडान बन्द कर दिया गया है । अभी नेपाली सेना, सशस्त्र और नेपाल प्रहरी की टोली सर्च आपरेसन जारी किए हुए है ।
खोजी कुत्ते के साथ सुरक्षाकर्मी विमानस्थल में सर्च कर रहे हैं । नेपाली सेना का बम डिस्पोजल टोली भी विमानस्थल पहुँच चुका है ।