श्रीराम युवा कमिटी के 32वीं बार्षिकोत्सब के अवसर पर पौधारोपण
जनकपुरधाम /मिश्री लाल मधुकर
श्री राम युवा कमिटी के 32बीं बार्षिकोत्सब के अवसर पर रविवार को राम युवा कमिटी के परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम में जनकपुरधाम उप महानगर पालिका के मेयर मनोज कुमार साह, उप मेयर किशोरी साह, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र महासेठ, जनकपुरधाम उद्योग बाणिज्य संघ के पूर्व अध्यक्ष निर्मल कुमार चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी सहित श्री राम युवा कमिटी के पूर्व अध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी तथा नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे। श्री राम युवा कमिटी के परिसर में दर्जनों पौधारोपण किए गए। इस अवसर पर मेयर मनोज कुमार साह ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा तथा स्वच्छ जनकपुरधाम, सुंदर जनकपुरधाम के लिए पौधारोपण अनिवार्य है। इस बार्षिकोत्सब के अवसर पर श्री राम युवा कमिटी के अध्यक्ष परमेश्वर साह के नेतृत्व में मानव सेवा केन्द्र में खाद्य सामग्री भी प्रदान किए गए।