यदि हम राष्ट्रपति का सम्मान नहीं कर सकते तो राष्ट्रपति प्रणाली हटा दिया जाए – वामदेव गौतम
काठमांडू, ३ सितंबर
![](https://www.himalini.com/wp-content/uploads/2024/11/Devtal-Gaupalika.png)
शुक्रबार को राष्ट्रीय सभा से नागरिकता विधेयक हुबहु पारित कर दिया गया ।राष्ट्रीय सभा सदस्य वामदेव गौतम ने कहा कि नागरिकता विधेयक को हुबहु पास करना राष्ट्रपति का अपमान करना है । शुक्रवार को राष्ट्रीय सभा की बैठक में गौतम ने कहा कि नागरिकता विधेयक को वापस लेते समय राष्ट्रपति द्वारा दिया गया संदेश ग्रहण करने योग्य है ।
लेकिन प्रतिनिधिसभा में हुए बहस में राष्ट्रपति द्वारा दिए गए विषय को बहुतों ने सुनना भी नहीं चाहा, उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रपति के सन्देश में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लिखा गया एक निबंध था । इस तरह की बहुत सी टिप्पणी आई । यह महत्वपूर्ण नहीं है कि राष्ट्रपति किस समूह या पार्टी से संबंधित हैं । राष्ट्रपति का सम्मान हमें करना चाहिए ये जानना जरुरी है , उन्होंने कहा कि यदि हम राष्ट्रपति का सम्मान नहीं कर सकते तो राष्ट्रपति प्रणाली हटा दिया जाए ।