पार्टी अपने आदर्शो का पालन और सम्मान नहीं कर पा रही – पूर्व राष्ट्रपति डा. रामवरण यादव
काठमांडू, ९ सितबंर २०२२.
पूर्व राष्ट्रपति डा. रामवरण यादव चिंतित है कि नेपाली कांग्रेस जनता के बीच जाने के लिए भी अंशबन्डा कर रही है ।
वृहस्पतिवार को काठमांडू में हुए बीपी साहित्य सम्मान एवं बीपी सैनानी सम्मान तथा स्मृति लोकापर्ण समारोह को संबोधन करते उन्होंने अपनी चिंता व्यक्त की है । उन्होंने कांगे्रस की अवस्था के बारे में कहा कि हम अभी राम राम और शिवाय कह सकते हैं । उन्होंने वीपी के राजनीतिक चिन्तन का अध्ययन करने की किसी भी राजनितिक कार्यकर्ता और नेताओं को फुर्सत नहीं है सिर्फ पैसे के बल पर टिकट खरिद कर पार्टी में प्रवेश कर रहैं हैं । उन्होंने कहा कि पार्टी में अब जमाने से जिन्होंने काम किया है , अपना पसीना बहाया है उनका कहीं कोई मूल्यांकन नहीं है मूल्यांकन है तो उनका जो पैसे देकर टिकट खरीद रहें हैं । उन्होंने स्वीकार किया है कि समानुपातिक के लिए टिकट की खरीद बिक्री चल रही है । उन्होंने चिंता व्यक्त की है कि पार्टी अपने आदर्शो का पालन और सम्मान नहीं कर पा रही है ।