बलात्कार प्रयास का आरोपी उपमेयर ने किया आत्मसमर्पण
24 भादद्र, जनकपुरधाम।
बलात्कार की कोशिश के आरोपी सिराहा लहान नगरपालिका के उप मेयर रामचलीतर महतो ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.
शुक्रवार को वह खुद स्थानीय पुलिस कार्यालय में पेश हुए।
एक महिला ने 4 गते सावन को पुलिस में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया था कि उप मेयर महतो ने उसे ऑफिस बुलाया और नौकरी दिलाने का लालच दिखाकर रेप करने की कोशिश की. शिकायत दर्ज कराने के बाद उप मेयर संपर्क से बाहर हो गए थे।
प्रवक्ता एवं पुलिस निरीक्षक रामचंद्र साह ने बताया कि उप मेयर महतो स्थानीय पुलिस कार्यालय में उपस्थित हुए। पुलिस निरीक्षक शाह ने कहा कि उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनके पेश होने के बाद अन्य जांच शुरू की गई।