कैसा रहेगा आज और कल का मौसम
काथामंडू। जहाँ देखें वहीं बाढ़ और भूस्खलन से लोग परेशान हैं । कहीं इतनी वर्षा हो रही है कि वहाँ बाढ़ की समस्या से लोग जुझ रहें हैं और कहीं किसी जिलें में बरसात के नहीं होने से लोग गरमी और सिंचाई को लेकर परेशान हैं । आज का मौसम कैसा रहेगा ? कहाँ कहाँ बरसात होगी ? तो हाल मानसून न्यून चापीय रेखा सरदर स्थान से दक्षिण की ओर अवस्थित है । आज देशभर में सामान्य बदली रहेगी । सुदूरपश्चिम, कर्णाली, लुम्बिनी और गण्डकी प्रदेश के कुछ जगहों तथा बाकी प्रदेश के एक दौ जगहों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की बरसात होगी साथ ही बागमती, गण्डकीऔर लुम्बिनी प्रदेश के एक दौ जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है ।
आज ही नहीं कल यानी सोमवार को भी देश भर में सामान्य बदली रहेगी । सोमवार को भी बागमती, गण्डकी, लुम्बिनी और सुदूरपश्चिम के एक दो जगहों पर भारी वर्षा होने की संभावना है ।