Fri. Jan 17th, 2025

म्यादी प्रहरी के लिए भर्ना खुला

काठमांडू, ११ सितंबर मंसिर ४ को होने वाले प्रदेश सभा और प्रतिनिधि सभा के निर्वाचन में म्यादी प्रहरियों के लिए भर्ना खुल गया है । नेपाल प्रहरी प्रधान कार्यालय मानवस्त्र्रोत विकास विभाग ने बताया है कि १ लाख १५ हजार प्रहरियों के लिए भर्ना खुला है ।
विभाग ने सभी आवेदको से आग्रह किया है कि वो स्वयं आवेदन देने के लिए आए । साथ ही उन्होंने भादव ३० गते से आश्विन ६ गते तक सुबह १० बजे से ५ बजे शाम तक दरखास्त देने की भी जानकारी दी है । जिला प्रहरी परिसर काठमांडू ललितपुर और सभी जिला प्रहरी कार्यालय में दरखास्त फार्म मिल जाऐंगे ।
म्यादी प्रहरी का कार्य अवधि ४० दिन का होता है । प्रतिदिन ८६९ के दर से ३४ हजार ७६० रुपया पारिश्रमिक का उल्लेख किया गया है । इसी तरह खाद्यान्न के लिए ७ हजार २ सौ रुपये होंगे । साथ ही जो हिमाली जिले में काम करेंगे उन्हें जिला के न्यूतम राशन दर के अनुसार रकम दी जाएगी ।
इसी तरह म्यादी प्रहरी के पोशाक तथा सामान खरीदने के लिए प्रतिव्यक्ति ६ हजार दिया जाएगा । जो हिमाली जिलें में काम करेंगे उनके लिए ज्याकेट खरिदने के लिए १ हजार रुपया दिया जाएगा । इसी तरह म्यादी प्रहरी के आने जाने का खर्च १ हजार के दर से साथ ही तैयारी खर्च ३ सौ के दर से ४ दिन के लिए नाश्ता खर्च दिया जाएगा ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: