दार्चुला में बाढ़ और भूस्खलन से ५ लोगों की मृत्यु और १० लापता
काठमांडू, ११ सितंबर ।दार्चुला में बाढ़ और भूस्खलन से मृत्यु होने वालों की संख्या ५ पहुँच गई है । मृत्यु होने वालों में नौगाड गाउँपालिका के ३ और महाकाली नगरपालिका के २ लोग है । बाढ़ और भूस्खलन में पड़कर १० और लोग भी लापता हैं । वे सभी सदरमुकाम खलंगास्थित महाकाली नगरपालिका के हैं ।
बाढ़ और भूस्खलन से मृत्यु होने वालों में महाकाली नगरपालिका–२ मुल्ला के ७७ वर्षीय नन्दराम बोहरा और महाकाली–३ डुङरी की ३५ वर्षीया मानमती कार्की तथा नौगाड गाउँपालिका–१ की ३२ वर्षीया जानकी ठगुन्ना और १५ वर्षीया धनुली ठगुन्ना तथा नौगाड–२ के ६८ वर्षीय मोहनराम पार्की हैं ।
भूस्खलन से नौगाड–१ के रम्भा ठगु्न्ना, फागुनी ठगुन्ना, जयबहादुर ठगुन्ना, देवीसिंह ठगुन्ना और बिरे ठगुन्ना घायल हैं । अन्य घायलों में महाकाली नगरपालिका २ के हरकसिंह शाह, महाकाली ४ के अभिषेक कामी और गीता कामी हैं । उन लोगों को सुर्खेत से आए नेपाली सेना ने हेलिकप्टर से नौगाड होते हुए खलंगा कैलाली के धनगढी लाया है । जिल्ला अस्पताल दार्चुला में उपचार सम्भव नहीं होने के बाद उनमें से कुछ लोगों को धनगढ़ी ले जाया गया है ।