Sat. Apr 19th, 2025

काठमांडू से वीरगंज जा रही बस मकवानपुर में दुर्घटना, ६ यात्रु कि मौत

काठमांडू, २२ सितम्बर । मकवानपुर जिल्ला स्थित भीमफेदी में एक यात्रु बाहक बस दुर्घटना हुई है । दुर्घटना में ६ यात्रुओं की मौत हो गई है । प्राप्त सूचना अनुसार काठमांडू से वीरगंज की ओर जा रही ना ३ ख ७८५८ नम्बर की यात्रुबाहक बस दुर्घघटना हो गई । मकवानपुर पुलिस ने कहा है कि दुर्घटना में दर्जनों घायल हो गए हैं, उन लोगों को उपचार के लिए हेटौडा ले गया है । पुलिस ने कहा है कि बस सडक से ६० मिटर निचे खाई में गिर गई है और अनुमान है कि कुछ यात्रु अभी भी बस के नीचे पड़े हैं ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *