हरिकृष्ण कार्की होंगे कामु प्रधानन्यायाधीश
काठमांडू, २५ सितंबर – असोज ११ गते मंगलबार से हरिकृष्ण कार्की कामु प्रधानन्यायाधीश होंगे । मंगलबार से कामु प्रधानन्यायाधीश दीपककुमार कार्की तीर्थाटन के लिए भारत जानेवाले हैं । उनके जाने के बाद हरिकृष्ण कार्की कामु प्रधानन्यायाधीश बनेंगे ।
आनेवाले असोज १५ गतेके बाद ६५ वर्ष के उम्र के कारण कामु प्रधानन्यायाधीश दीपककुमार कार्की अनिवार्य अवकाश में जानेवाले हैं । उसके बाद कामु प्रधानन्यायाधीश की हैसियत में न्यायालय का बागडोर हरिकृष्ण कार्की संभालेंगे । यद्यपि अवकाश प्राप्त करने से पहले कामु प्रधानन्यायाधीश दीपककुमार कार्की तीर्थाटन के लिए भारत जा रहें हैं उनके भारत यात्रा के बाद ११ गते से ही वरिष्ठ न्यायाधीश हरिकृष्ण कार्की नेतृत्व संभालेंगे ।
प्रधानन्यायाधीश चोलेन्द्रशमशेर जबरा पर गत फागुन १ गते संसद में महाभियोग का प्रस्ताव दर्ता होने के बाद सर्वोच्च अदालत कामु प्रधानन्यायाधीश के नेतृत्व में हो रहा है । महाभियोग को अंतिम रुप नहीं देने के कारण ही प्रधानन्यायाधीश चोलेन्द्र शमशेर जबरा निलम्बन में है ।
जबरा के निलम्बन के बाद ७ महिने से ज्यादा समय दीपककुमार कार्की ने कामु प्रधानन्यायाधीश कीे जिम्मेदारी को संभाला । यद्यपि महाभियोग को अंतिम रुप नहीं देने के कारण ही वो प्रधानन्यायाधीश नहीं बन सकें और अब अवकाश प्राप्त करने वाले हैं । असोज १६ गते से कार्की पूर्णरुप से कामु प्रधानन्यायाधीश बनेंगे साथ ही विश्वम्भरप्रसाद श्रेष्ठ वरिष्ठ न्यायाधीश की जिम्मेदारी संभालेंगे ।