Thu. Jan 16th, 2025

संगीतकार राजकुमार दोङ तामाङ के स्वर में रही गीत ‘हे मेरी आमा  बोल की गीत बाजार में आई

नेपालगन्ज/(बाँके) पवन जायसवाल  ।काठमाण्डौं के गायक एंव संगीतकार राजकुमार दोङ तामाङ के स्वर में रही गीत ‘हे मेरी आमा  बोल की गीत बाजार में आई है ।

‘हे मेरी आमा  बोल की गीत में  एएस मोक्तान तामाङ की शब्द रही  है , और निर्माण करने में रहें थे वह गीत में राजन खतिवडा की संगीत रही है । फनिन्द्र राई ने संगीत संयोजन किया वह गीत को किशोर थापा ने मिक्सिङ किया है । वह गीत को म्युजिक भिडियो को युवराज वाइबा ने निर्देशन किया है । वह छायांकन, निशल पौडेल की रही है बिकास दाहाल ने सम्पादन किया है वह म्युजिक भिडियो में चादनी मोक्तान और कुन्साङ बोम्जन ने अभिनय किया है ।

यह भी पढें   संसद् को दरकिनार कर सरकार ने अध्यादेश पारित किया है – माधव नेपाल

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: