Mon. Jan 13th, 2025

अमेरिकी कार्यवाहक सहायक मन्त्री एलिजावेथ केनेडी ट्रुडो कल आ रही हैं नेपाल


काठमांडू, २७ सितंबर अमेरिका के विश्वव्यापी सार्वजनिक मामिला सम्बन्धी कार्यवाहक सहायक मन्त्री एलिजावेथ केनेडी ट्रुडो बुधवार को नेपाल आने वाली हैं । वो नेपाल के साथ ही युएई, उज्वेकिस्थान और किर्गिज रिपब्लिक के १२ दिवसीय भ्रमण में रहेंगी ।
नेपाल में वो सीमान्त समूह के अभियन्ता, सञ्चारमाध्यम तथा विगत में हुए आदान प्रदान कार्यक्रम के पूर्व सहभागियों के साथ राउन्डटेबल चर्चा में सहभागी होने का कार्यक्रम है । इसके अलावे गलत सूचना तथा लोकतन्त्र में मीडिया की भूमिका बिषय के कार्यक्रम में भी उनकी सहभागिता रहने के बारे में विज्ञप्ति में जानकारी दिया गया है ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: