Thu. Jan 16th, 2025

महाअष्टमी महागौरी की पूजा अर्चना आज है, माँ दुर्गा शक्ति का प्रतीक है

महाअष्टमी महागौरी की पूजा 

काठमांडू, ३ अक्टूबर –माँ दुर्गा जो शक्ति का प्रतीक है , जो नारी का प्रतिनिधित्व करती है । जो दुष्टों का अंत करती हैं अपने अनेक रुपों से, उन भगवती को हम प्रत्येक साल दशहरा के नाम से त्योहार के रुप में मनाते आ रहें हैं । कहते हैं बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत हुई है । माँ भगवती ने जगत कल्याण के लिए अपने अनेक रुपों में दुष्टों का संहार किया है । माँ भगवती को हम बेटी मानकर पूजते हैं । जैसे बेटियों के आने पर मायके में उनका स्वागत होता है वैसे ही माँ दुर्गा जब नौ दिन तक हमारे साथ रहती हैं हम उन्हें बेटी ही मानते हैं ।
आज नवरात्रि का आठवां दिन माँ महागौरी की पूजा की जाती है । महागौरी प्रवित्रता और शांति का प्रतीक मानी जाती हैं इन्हें शिवा भी कहा जाता है । इनके एक हाथ में त्रिशूल है तो दूसरे हाथ में डमरु । कहा गया है कि महागौरी को गायन और संगीत बहुत पसंद है । ये सफेद बैल की सवारी करती हंै अर्थात् इनका वाहन सफेद बैल है । इनका रंग बहुत गोरा है इसलिए इन्हें महागौरी कहा जाता है । महागौरी करुणमयी, स्नेहमयी, शांततथा मृदल स्वभाववाली हंै ।
आज के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्व है । यहाँ सबकी अपनी अपनी श्रद्धा है जैसी शक्ति वैसी भक्ति । बहुत लोग पूरे नवरात्रि में कुमारी भोजन कराते है तो कोई अष्टमी को नवमी को । कोई बाध्यता नहीं है कि यही करना है । कहते है कुमारी पूजन से भगवती प्रसन्न होती है और आपकी सभी मनोकामना को पूरा करती हैं ।
महाअष्टमी से ही सुहागिन महिलाएं माँ दुर्गा को सोलह श्रृंगार की चीजें माँ को अर्पित करती हैं । हरेक माँ अपने परिवार बच्चों की सलामती के लिए , माता को यह अर्पित करती हैं । उनका मानना है कि इससे उनके परिवार की सलामती, पति और बच्चों पर माँ की कृपा बनी रहेंगी । जय माता रानी ।

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: