Mon. Jan 13th, 2025

रुपन्देही ३ से दीपक बोहरा द्धारा उम्मेदवारी दर्ता

हिमालिनि सवाददाता रूपन्देही भैरहवा: रुपन्देही क्षेत्र नम्बर ३ से प्रतिनिधिसभा सदस्य में राष्ट्रीय प्रजातन्त्र पार्टी (राप्रपा) के वरिष्ठ नेता तथा पूर्वमन्त्री दीपक बोहरा ने अपना उम्मेदवारी दर्ता कराया हैं । दिन रविवार भैरहवा स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकृत के कार्यालय में पहुँच कर बोहरा ने अपना उम्मेदवारी दर्ता कराया । नेकपा एमाले, राप्रपा और जनता समाजवादी पार्टी, नेपाल (जसपा) गठबन्धन से उन्होंने ने अपना उम्मेदवारी दर्ता करायें। और रुपन्देही क्षेत्र नम्बर ३ (क)से जसपा के केन्द्रीय सदस्य महेन्द्र यादव ने प्रदेशसभा सदस्य में उम्मेदवारी दर्ता करायें हैं ।क्षेत्र नम्बर ३ (ख)से प्रदेशसभा में एमाले से तुल्सी प्रसाद चौधरी ने अपना उम्मेदवारी दर्ता करायें ।

यह भी पढें   नेपालगंज में विश्व हिन्दी दिवस०२५ पर बहुभाषिक कवि गोष्ठी

About Author

आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com
%d bloggers like this: