दोनों गठबंधन बहुदलीय प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक प्रणाली की भावना विरुद्ध हैः गौतम
किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं किया नेता गौतम ने, स्वतन्त्र विवेक प्रयोग करने के लिए मददाताओं से आग्रह
काठमांडू, १२ अक्टूबर । नेकपा राष्ट्रीय एकता अभियान के अध्यक्ष तथा पूर्व उप–प्रधानमन्त्री वामदेव गौतम ने अगामी चुनाव में किसी भी पार्टी को समर्थन नहीं करने का फैसला किया है । किसी समय नेकपा एमाले के प्रभावशाली नेता के रुप में परिचित नेता गौतम पिछली बार विभाजित नेकपा को पुनः एकता के लिए प्रयासरत थे । यही उद्देश्य के साथ उन्होंने नेकपा राष्ट्रीय एकता अभियान नाम से राजनीतिक गतिविधि की थी । लेकिन इसमें असफल होने के बाद पिछली बार नेता गौतम निष्क्रिय हैं ।
ऐसे ही पृष्ठभूमि में आज एक विज्ञप्ति जारी करते हुए नेता गौतम ने जानकारी दी है कि मार्गशीर्ष ४ गते होनेवाला प्रतिनिधिसभा और प्रदेशसभा चुनाव में उनका समर्थन किसी भी पार्टी के साथ नहीं है । साथ में उन्होंने मतदाताओं से स्वतन्त्र विवेक प्रयोग करने के लिए भी आग्रह किया है । उन्होंने नेपाली कांग्रेस के नेतृत्व में निर्मित सत्ताधारी गठबंन और नेकपा एमाले के नेतृत्व में निर्मित गठबंधन को बहुदलीय प्रतिस्पर्धा, राजनीतिक प्रणाली और संविधान की भावना विपरित कहा है ।
नेता गौतम ने अपने विज्ञप्ति में कहा है– ‘दोनों गठबंधन की क्रियाकलाप नेपाली की संविधान और भावना के विरुद्ध दिखाई दी है, ऐसी अवस्था में हमारी पार्टी किसी भी पार्टी और उम्मीदवारों को समर्थन करने की अवस्था में नहीं है । हमारे पार्टी के प्रति आस्थावान नेता, कार्यकर्ता, सदस्य, समर्थक और शुभचिन्तकों को स्वविवेक प्रयोग कर मतदान करने के लिए अनुरोध किया जाता है ।’